जंगल की गुमनामी से रैंप तक का सफर...स्‍वप्नों की दुनिया जैसी है इन महिलाओं की कहानी


गोरखपुर,  पूर्वांचल के सांस्कृतिक इतिहास में सोमवार की शाम एक नया अध्याय जुड़ गया। कभी बदहाली के बीच जंगलों में जीवन गुजराने को मजबूर वनटांगियां महिलाओं ने फैशन-शो के रैंप पर कैटवाक किया। उन्हें यह अवसर दिया था पूर्वी महोत्सव के मंच पर यामिनी कल्चरल इंस्टीट्यूट इंटरटेनमेंट ने। पहले थोड़ी झिझक, लेकिन बाद में आत्मविश्वास दिखाकर वनटांगियां महिलाओं ने मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया