दुबौलिया क्षेत्र के राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज केवटली

पर्चा आउट : केंद्र व्यवस्थापक सहित पांच पर केस दुबौलिया (बस्ती)। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज केवटली से इंटर अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र आउट हो गया। प्रश्नपत्र का लिफाफा परीक्षा के नौ दिन पहले 24 फरवरी की शाम को ही खुल गया। मामले की जानकारी होने पर सोमवार की देर रात एक बजे डीआईओएस डॉ. बृजभूषण मौर्या ने केंद्र पर छापा मारा। रात में ही केंद्र व्यवस्थापक समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कराने की तहरीर दी।
तहरीर में बताया कि 24 फरवरी की शाम को उक्त केंद्र पर इंटरमीडिएट नागरिक शास्त्र एवं रसायन विज्ञान की परीक्षा होनी थी। नागरिक शास्त्र का संकेतांक 323 एवं रसायन विज्ञान का संकेतांक 347 था। इस केंद्र पर इंटर अर्थ शास्त्र संकेतांक 329 का कोई भी छात्र पंजीकृत नहीं था। केंद्र पर इंटर अर्थ शास्त्र संकेतांक 329 का पैकेट, जिसकी परीक्षा तीन मार्च-2020 को होनी थी को 24 फरवरी-2020 की शाम को ही खोल दिया गया। इससे परीक्षा की शुचिता और पवित्रता प्रभावित हुई। प्रश्नपत्र के ऊपरी लिफाफे पर साक्षी के रूप में राम पूजन लिपिक, कुसुम मिश्रा सहायक अध्यापक, सौरभ शुक्ला सहायक अध्यापक के हस्ताक्षर थे। प्रश्नपत्र को समय से पहले खोलने के आरोप मे अंजनी देवी (प्रधानाचार्य) केंद्र व्यवस्थापक, राहुल मिश्रा परीक्षा प्रभारी, राम पूजन लिपिक, कुसुम शुक्ला सहायक अध्यापक, सौरभ शुक्ला सहायक अध्यापक के खिलाफ यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दुबौलिया ब्रह्मा गोंड ने कहा कि तहरीर के आधार पर मंगलवार की देर रात केस दर्ज कर लिया गया है