फर्नीचर खरीद में खेल की आशंका

फर्नीचर खरीद में खेल की आशंका, डीएम ने तलब की फाइल महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में खरीदे गए तीन करोड़ के फर्नीचर
डीएम ने कहा- फाइल की जांच कर वास्तविकता जानेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में फर्नीचर खरीद को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। कॉलेज में करीब तीन करोड़ की हुई खरीद को कॉलेज प्रशासन नियमानुसार बता रहा है, मगर डीएम आशुतोष निरंजन ने कॉलेज प्रशासन से फर्नीचर खरीद की फाइल तलब की है।
प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के बाद उनमें संसाधनों की जरूरतों को शासन पूरा कर रहा है। बस्ती सहित पांच मेडिकल कॉलेजों में फर्नीचर खरीद के लिए चालीस करोड़ रुपये आवंटित किए गए। फर्नीचर खरीद का टेंडर एक निजी कंपनी को दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने अपने रसूख के बल पर काम हासिल किया है। बस्ती मेडिकल कॉलेज में शासन ने फर्नीचर के लिए पांच करोड़ रुपये अवमुक्त किए हैं, जिनमें से तीन करोड़ की खरीद अब तक की जा चुकी है। खरीद के लिए तय निजी कंपनी के ऊपर आरोप के बाद कॉलेज प्रशासन ने खरीद का ब्योरा खंगालना शुरू कर दिया है। मीडिया में खबर आने के बाद डीएम ने इस पर गंभीरता से मंथन शुरू कर दिया। नतीजतन मेडिकल कॉलेज संपूर्ण ब्योरा एकत्रित कर फाइल डीएम को देने की तैयारी कर रहा है।
प्रधानाचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने कहा कि शासनादेश के मुताबिक पांच करोड़ के फर्नीचर की खरीद की जानी है। इसमें से तीन करोड़ रुपये के फर्नीचर खरीदे जा चुके हैं। सभी फर्नीचर जैम पोर्टल के माध्यम से नामचीन कंपनियों से खरीदे गए हैं। सामान का ब्योरा ऑनलाइन है। इसकी फाइल बनाकर डीएम को दी जाएगी। डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि कॉलेज के प्रधानाचार्य से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि सभी खरीद शासनादेश के मुताबिक हुई है। फिर भी फाइल मंगाकर देखा जाएगा कि खरीद विधिसम्मत है अथवा नहीं।